नंदा  महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को भी हज़ारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – सरोवर नगरी में नंदा  महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को नवमी के अवसर पर सुबह 6 बजे देवी पूजन के बाद भगवती प्रसाद व कमल जोशी द्वारा सप्तशती पाठ व हवन पूजन किया गया। जिसके बाद समाज सेविका डॉक्टर सरस्वती खेतवाल द्वारा कन्या पूजन किया गया।
बता दें कि पहले दिन अष्टमी पर लगभग 2500 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए और बुधवार को भी करीब एक हजार लोग मां के दर्शन के लिए पहुचे।  इस मौके पर मंदिर परिसर की व्यवस्था में महासचिव जगदीश बवाड़ी, मुकेश जोशी मोंटू, विमल शाह,विमल चौधरी, भीम सिंह कार्की, किशन नेगी, गिरीश जोशी, ललित तिवारी मौजूद रहें।
हीरा बिष्ट कहती हैं कि मां नंदा देवी महोत्सव को देखते हुए 20 वर्ष से अधिक हो गए है। पहले समय के महोत्सव में और वर्तमान के महोत्सव में काफी अंतर आ गया है अब लोगों में मां के प्रति आस्था कम हो गई हैं।
मंजू रावत कहती हैं कि दो वर्षों से कोविड के चलते महोत्सव की रौनक गायब हो गई। लेकिन  इस वर्ष प्रशासन द्वारा मां के दर्शन कराए गए यदि डोला नगर भ्रमण होता तो ज्यादा खुशी होती। साथ ही दुकाने लगती तो कोविड से प्रभावित लोगों को रोजगार मिलता।
रश्मि राणा कहती हैं कि नंदा सुनन्दा मां है तो नैनीताल है। बीते 10 सालों से धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़ी हूं। मां दर्शन तो किए लेकिन डोला भ्रमण व मेला भी लगना चाहिए था। सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रम रैलीया कराई जा रही है मगर माता के मेले के लिए कोविड हो गया।
वंदना कांडपाल कहती हैं कि पहली बार नैनीताल की मां नंदा सुनंदा के दर्शन करने का मौका मिला मां के दर्शन कर बेहद खुशी मिली।
 – वंदना कांडपाल अल्मोड़ा निवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed