चिन्यालीसौड़ में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की हुई मौत।
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार चिन्यालीसौड़ में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गयी है जबकी एक की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
इस दर्दनाक हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा गंभीर घायल हो गया। दोनों भाई अपनी मां का इलाज करवाकर वापस लौट रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार तड़के बड़ेथी बनचौरा मोटर मार्ग पर मोरगी बैन्ड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और 108 सेवा तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। इस दर्दनाक हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया है। जबकि वाहन में फंसे दोनों शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया।
धरासू पुल के सामने बड़ेथी से बनचोरा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना मिलते ही SDRF व धरासू पुलिस, 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर रवाना हुई। उक्त वाहन (सेलेरियो कार) लगभग 400-500 मीटर नीचे गिरी हैं। 01 घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम सीएचसी चिन्यालीसौड़ में लाया गया।