डीएम ने 8 जुलाई को सभी विद्यालय बंद के जारी किए आदेश। कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश।
रूद्रपुर- ऊधम सिंह नगर में जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने भारी बारिश के मद्देनजर 8 जुलाई शनिवार को सभी स्कूल आंगनबाड़ी बंद रखने के निर्देश दिए हैं मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के मद्देनजर ऊधम सिंह नगर जिले में कल शनिवार को कक्षा एक से 12वीं तक सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एक और आदेश जारी किया है जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मानसून के दृष्टिगत आपदा व अन्य दिक्कतों के मद्देनजर सभी कर्मचारी अपने मुख्यालयों को नहीं छोड़ेंगे और अलर्ट मोड में रहेंगे। और कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं।