सीएम धामी के निर्देश पर हुई कार्रवाई भ्रष्टाचार के आरोप में तीन अधिकारी निलंबित।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छापेमारी के निर्देश के बाद दिनांक 09.07.2023 को उत्तराखंड शासन के
 स्थानीय प्रशासन एवं राज्य कर विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, देहरादून में रेलवे के माध्यम से लाये जा रहे माल के सम्बन्ध में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से लाये जा रहे 70 नग / माल को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई की गयी। उक्त 70 नग / माल के भौतिक सत्यापन के उपरान्त 63 नंग कर योग्य माल बिना बीजक / अवैध बीजक / अवैध प्रपत्रों के पाये गये जिनका मूल्य रू० 85.28,126.00 आंकलित किया गया है। उक्त के दृष्टिगत राज्य कर विभाग को राजस्व क्षति हुई है।
राज्य कर मुख्यालय द्वारा रेलवे के माध्यम से परिवहित माल के सम्बन्ध में करापबंधन रोकने विषयक समय-समय पर निर्गत निर्देशों के क्रम में प्रभावी कार्रवाई न किये जाने से यह परिलक्षित होता है कि डॉ० कुलदीप सिंह सहायक आयुक्त प्रभारी, श्री यशपाल सिंह, उपायुक्त, श्री वी. पी. सिंह, संयुक्त आयुक्त द्वारा मुख्यालय स्तर से निर्गत निर्देशों का कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
 सचलदल इकाई, राज्य कर से सम्बन्धित संवेदनशील प्रकृति के कार्य में डॉ० कुलदीप सिंह, सहायक आयुक्त, प्रभारी सचलदल इकाई, राज्य कर, आशाराही देहरादून द्वारा मुख्यालय स्तर से निर्गत निर्देशों का कोई संज्ञान नहीं लिया गया।  आरोपों की गम्भीरता के दृष्टिगत अनुशासनिक कार्रवाई के चलते तत्काल प्रभाव निलम्बित किया गया।
देखिए आदेश 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *