कोतवाली पुलिस ने पुलिस चौकी पर कैंप लगाकर आम जनता और पर्यटकों की परेशानियों को सुन उनका निस्तारण किया
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
नैनीताल– थाना दिवस के मौके पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने मल्लीताल पुलिस चौकी पर कैंप लगाकर आम जनता और पर्यटकों की परेशानियों को सुन उनका निस्तारण किया साथ ही उन्हें कानूनी नियमों से भी अवगत कराया।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देशों के बाद कोतवाली पुलिस ने शनिवार को थाना दिवस मना कर लोगों की परेशानी सुनी साथ ही उन लोगों को कानूनी जानकारियां दी जो कानून की जानकारियों से वंचित थे।
एसआई नितिन बहुगुणा ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन पर अभियान चलाकर लोगों को यातायात, पार्किंग, चालान ,कोविड-19 से संबंधित जानकारियां दी जा रही है। जिससे लोग इन सभी से सम्बन्धित जानकारियो से अवगत हो सकें।
इस दौरान एसआई पूजा मेहरा एसआई सोनू बाफिला, कॉन्स्टेबल छाया सिंह मौजूद रहे।