पैसों को लेकर यात्रियों और शौचालय कर्मचारियों के बीच जमकर हुई झड़प। देखें वीडियो
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori
हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए देहरादून से आए यात्रियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है शौचालय के पैसों को लेकर शौचालय कर्मी और यात्रियों के बीच जमकर हुआ झगड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर दो पक्षों के बीच झगड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि वीडियो हरिद्वार की पंतदीप पार्किंग है। जहां देहरादून से गंगा स्नान को आए यात्रियों और पंतदीप पार्किंग में स्थित शौचालय के कर्मचारियों के बीच पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई की स्थिति मारपीट तक आ गई जो साफ साफ वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों ही पक्षों के बीच समझौता कराकर यात्रियों को रवाना कर दिया गया।