पैर फिसलने से 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर शिक्षक की मौत।
पिथौरागढ़ जिले के गटकूना जूनियर हाईस्कूल में तैनात शिक्षक का पैर फिसल गया। जिससे वह खाई में गिर गये। हादसे में उनकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या ने बताया कि गटकूना निवासी नरेंद्र सिंह बोरा ने विक्रम सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र तेज सिंह निवासी पुराना थल के खाई में गिरने की सूचना दी थी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो विक्रम पारी पौड़ी बैंड गटकूना से करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिरे थे। पुलिस ने काफी मशक्कत से शव को खाई से निकाला गया। शव पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेज दिया है।
शिक्षक की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि विक्रम सिंह पांच भाइयों में दूसरे थे। पत्नी कमला बिष्ट दो बेटों के साथ रुद्रपुर में रहती हैं। उनके बड़े भाई दान सिंह बिष्ट पूर्व सैनिक हैं और हल्द्वानी में रहते हैं।