सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा के नेतृत्व 22 अवैध रसोई गैस सिलेंडर के साथ एक युवक पकड़ा।
हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। डहरिया के प्रगति बिहार में अवैध सिलेंडर का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है। जिसे हल्द्वानी कोतवाली लाया गया है, पूर्ति विभाग की टीम भी इस कार्रवाई में शामिल रही।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटा हाथी में 22 अवैध सिलेंडर के साथ एक युवक को भी पकड़ा गया हैं। जिसे टीम हल्द्वानी कोतवाली लेकर आई है।
उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, वही पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ भी की जा रही है, कि वह सिलेंडरों को किधर बेचता है और कहां से लाता है, सिटी मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई से अवैध सिलेंडरों की तस्करी करने वाले लोगों मे हड़कप मचा हुआ है