105 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया 19 साल का आईटीआई का छात्र। पैसे कमाने के चक्कर में बना स्मैक तस्कर

हल्द्वानी – राज्य में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे मिशन ड्रग फी देवभूमि-2025 को सार्थक करने की दिशा में ‘वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा,  के आदेशानुसार नैनीताल जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं  जिसके तहत बीती रात में हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, संगीता, सीओ लालकुआं तथा नितिन लोहनी, सीओ ऑपरेशंस’ के पर्यवेक्षण में भगवान महर, थानाध्यक्ष चोरगलिया तथा अनीश अहमद प्रभारी एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरगलिया क्षेत्र में बीती रात में मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को चोरगलिया क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस द्वारा ‘105 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया’ में एन०डी०पी०एस० एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।
घटनास्थल- एम०वी०आर० वन विभाग बैरियर के पास, चोरगलिया, सितारगंज मुख्य मार्ग पर।
उद्देश्यः अभियुक्त स्मैक को खटीमा निवासी अपने दोस्त तुषार शर्मा से खरीदकर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में बेचने के लिये ला रहा था।
बरामदगी का विवरण:-
• 105 ग्राम अवैध स्मैक ।
अभियोग का विवरण:-
मु०अ०सं०-08/24, धारा-8/21 एन०डी०पी०एस० एक्ट, थाना चोरगलिया।
पुलिस टीम-
• श्री अनीश अहमद, प्रभारी एसओजी।
• उ०नि० (UT) श्री दीपक बिष्ट, थाना चोरगलिया।
• हेड०कानि० हेमंत सिंह, एसओजी।
हेड०कानि० ललित श्रीवास्तव, एसओजी।
• कानि० श्री चंदन सिह, एसओजी।
• कानि० श्री नवीन भट्ट, थाना चोरगलिया।

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।