रोडवेज की बस और ईंटो से भरे ट्रक के बीच टक्कर, बस चालक घायल।

हल्द्वानी रामपुर रोड पर गुरुवार सुबह एक हादसा हो गया। रोडवेज की बस और ईंटो से भरे ट्रक के बीच टक्कर हो गई इस दौरान रोडवेज की बस क्षतिग्रस्त हो गई हादसे में चालक को चोट आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार 8 फरवरी गुरुवार सुबह रुद्रपुर डिपो की एक बस UK06PA 1704 दिल्ली से हल्द्वानी आ रही थी। तभी रामपुर रोड स्थित कत्था फैक्ट्री के पास ईटो से भरे ट्रक के साथ उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद
बस बिजली के पोल से टकराकर रुक गई। बस चालक की साइड से बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चालक को मौके पर पुलिस ने बाहर निकाला। चालक को ही अधिक चोटें आई हैं। चालक को एम्बुलेंस से भिजवा दिया गया है।

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।