बाबा केदारनाथ में चार दिन में पहुंचे 102499 श्रद्धालु। नया कीर्तिमान किया खड़ा।
श्री केदारनाथ धाम यात्रा 2024 कपाट खुलने के बाद चौथा दिन बेहद खास और ऐतिहासिक रहा। श्रद्धालुओं के पहुंचने का आंकड़ों का नया कीर्तिमान बन गया है।
केदारनाथ में पहुंचे श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख पार कर गया,
चार दिन में केदारपुरी में 102499 श्रद्धालुओं ने पहुँचकर अपने आप में नया कीर्तिमान खड़ा कर दिया।
भगवान शिव के प्रति आस्था का यह सैलाब हर दिन बढ़ता जा रहा है।
देश- विदेश से पहुंच रहे भक्तों की यात्रा सुगम और मंगलमय हो इसके लिए करीब 1000 अधिकारी- कर्मचारी, सुरक्षा बल से लेकर अन्य लोग यात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।
प्रति दिन करीब 25 हजार के औसत से केदारपुरी पहुँच रहे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए हर कोई अपनी जिम्मेदारी तत्परता से निभा रहा है,
आप को बता दे की चारधाम यात्रा में अब तक कुल 26 लाख 73 हजार 519 रजिस्ट्रेशन हुए