दिल्ली वालों की सुबह एक साथ दो बुरी खबरों से हुई। 7 नवजात बच्चों को मिलाकर 10 लोगों की मौत।

दिल्ली में शनिवार देर रात दो दर्दनाक हादसे हो गए हैं जिसमें 7 नवजात बच्चों को मिलाकर 10 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल दिल्ली के दो अलग-अलग जगहों में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। एक घटना पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार के एक बेबी केयर अस्पताल  की है, जबकि दूसरी घटना में कृष्णानगर इलाके में मौजूद 4 मंजिला इमारत के पार्किंग में आग लगी। यह आग इतनी भीषण थी कि पार्किंग से आग सीधा एक मंजिला इमारत तक फैल गई और फिर ऊपर मंजिल तक धुआं भर गया।
पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बच्चों के एक अस्पताल में आग लगने से 07 नवजात शिशुओं की मौत हो गई।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात शाहदरा क्षेत्र के विवेक विहार में बच्चों के एक अस्पताल में आग लग गई। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि इसकी आंच आसपास की इमारतों तक भी पहुंच गई। हालांकि गनीमत रही कि वहां किसी भी तरह का हानि नहीं हुई। लेकिन आग ने बेबी केयर अस्पताल को  खंडर में तब्दील कर दिया।
डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि 12 शिशुओं को अस्पताल से निकाला गया लेकिन उनमें से सात की मौत हो गई। गर्ग ने बताया कि पांच शिशुओं का एक अन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल’ और उससे सटी एक इमारत में शनिवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे आग लगी। अन्य लोगों की मदद से बच्चों को अस्पताल से बाहर निकाला गया और दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि दूसरे अस्पताल ले जाने पर छह शिशुओं को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
शिशुओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी हॉस्पिटल ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि अस्पताल के मालिक की पहचान नवीन किची के तौर पर की गयी है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है।
वहीं दूसरी आग की घटना
दिल्ली के कृष्णा नगर में आज सुबह करीब 2 बजे एक इमारत में आग लगने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई और 3 घायल हो गए। डीएफएस यूनिट द्वारा 7 लोगों को सुरक्षित बचाया गया। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, हमें कृष्णा नगर में देर रात दो बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। सुबह सात बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया गया। दमकल की कुल पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। कुल 13 लोगों को मकान से बाहर निकाला गया लेकिन तीन की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें पहली इमारत में एक जला हुआ शव मिला था। इसके बाद ऊपरी फ्लोर से बाकी लोगों को रेस्क्यू किया गया। इन्हें तुरंत अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया लेकिन इनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनकी उम्र 66, 18 और 34 बताई जा रही है। ण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed