तीस हजारी कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव की जमानत याचिका की खारिज।
Delhi – स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को कोर्ट ने झटका दिया है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बिभव की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले, सोमवार को दोनों पक्षों के बीच जमानत को लेकर बहस हुई। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बिभव की जमानत का विरोध किया था। वहीं स्वाति मालीवाल भी कोर्ट में बिभव को जमानत देने का विरोध किया था।