कुमाऊँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों और महाविद्यालयों का किया जाएगा निरीक्षण।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सम्बद्ध संस्थानों महाविद्यालयों के प्रबंधकों और निदेशकों के साथ गुरुवार को ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न अकादमिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों, विश्विद्यालय की योजनाओं का क्रियान्वयन, विद्यार्थियों के कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रम, एनआईआरएफ रैंकिंग के मूल्यांकन पर चर्चा की गई।
इस दौरान कुलपति प्रो. एनके जोशी ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय अपनी अकादमिक उत्कृष्टता के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है और असंख्य उपलब्धियों के साथ कई नई पहल कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद विश्वविद्यालय ने छात्रों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अकादमिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए है। साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर सम्बद्ध संस्थानों एवं महाविद्यालयों का औचक निरिक्षण भी किया जाएगा इस दौरान मानकों के पूर्ण न होने पर कार्रवाई जाएगी।