रुद्रनाथ ट्रैक पर 200 मीटर गहरी खाई में गिरे शव को भारी बारिश के बीच SDRF टीम ने रेस्क्यू किया बरामद
रुद्रनाथ ट्रैक पर मूसलाधार बारिश के बीच SDRF टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 200 मीटर खाई से शव बरामद किया।
कल दिनाँक 03 जुलाई 2024 को पुलिस चौकी गौचर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि रुद्रनाथ ट्रैक पर एक ट्रैकर जो नीचे वापस आ रहा था, रास्ते में पैर फिसलने से खाई में गिर गया है, जिसके रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर पोस्ट गौचर से SI मनमोहन सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त घटनास्थल सड़क से लगभग 08 किमी पैदल दूरी पर था। SDRF टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में खराब मौसम व दुर्गम रास्ते से पैदल होते हुए घटनास्थल पर पहुँची। उक्त ट्रैकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। गहरी खाई के साथ घनघोर अंधेरे में शव को निकालना और भी चुनौतीपूर्ण रहा।
लगभग 200 मीटर की खड़ी चढ़ाई, अंधेरा व वैकल्पिक रास्ता, ट्रैकर के शव को खाई से निकालना आसान नहीं था, परन्तु SDRF जवानों ने तमाम मुश्किलों को दरकिनार करते हुए उक्त ट्रैकर के शव को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद वैकल्पिक स्ट्रेचर तैयार कर पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।