224.7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार बाकी तीन लोगों की तलाश जारी।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
जनपद में लगातार बढ़ते नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला स्तर पर गठित एडीटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप की तस्करी करने वाले व्यक्ति को हल्द्वानी टाण्डा बैरियर के पास से गिरफ्तार किया।
कोविड कर्फ्यू की समाप्ति के उपरान्त स्मैक तस्करी की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला स्तर पर गठित एटीडीएफ और एसओजी, पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बेलबाब चेकपोस्ट के पास चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को जो बाइक संख्या UK06AK-2836 से हल्द्वानी की ओर आ रहा था उसे रोककर चैक किया गया तो बाइक चालक मुसम्मा आशकीन खान पुत्र स्व0 मौ0 रजा खान के कब्जे से 224.7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह रामपुर का रहने वाला है तथा विलासपुर में विडियो मिक्सिंग का काम करता था लेकिन कोविड के दौरान लॉकडाउन होने के कारण व्यवसाय में कोई खास फायदा न होने पर स्मैक तस्करी की धन्धे में आ गया तथा मीरगंज बरेली निवासी सलमान, परवेज, बबलू से अलग-अलग मात्रा में स्मैक खरीदकर उत्तराखण्ड के रूद्रपुर हल्द्वानी क्षेत्र में बेचता है।
क्योकि बरेली से हल्द्वानी तक स्मैक लाने पर काफी मुनाफा होता है गिरफ्तार अभियुक्त के अनुसार हल्द्वनी में 3000/-रू0 से 4000/-रू0 प्रति ग्राम स्मैक कीमत प्राप्त हो जाती है तथा यही स्मैक यदि पहाड़ो तक पहुंच जाती है तो कीमत और अधिक हो जाती।
अभियुक्त से पूछताछ में प्रकाश में आया कि मीरगंज बरेली निवासी सलमान, परवेज, बबलू से अलग-अलग मात्रा में स्मैक खरीदकर लाता हूँ तथा परवेज नाम का व्यक्ति जो पूर्व में भी थाना हल्द्वानी के एनडीपीएस एक्ट के मुकदमो में स्मैक सप्लाई करने के मामले में वांछित है गिरफ्तार अभियुक्त एवं उसकी पत्नी के सम्पत्ति का विवरण प्राप्त किया जा रहा है जिसके सापेक्ष में एनडीपीएस एक्ट के अध्याय-05 के अन्तर्गत धारा- 68(च) के तहत सम्पत्ति जब्त कर कार्रवाई की जायेगी ।
गिरफ्तार अभियुक्त मुसम्मा आशकीन को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। सलमान ,परवेज व बबलू निवासी मीरगंज बरेली की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर तलाश जारी है।