भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल ने नवनियुक्त कॉर्बेट निदेशक साकेत बडोला से भेंट कर दी शुभकामनाएँ, क्षेत्रीय समस्याओं से कराया अवगत।

रामनगर : शनिवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल ने नवनियुक्त निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व साकेत बडोला जी से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दी। साथ ही उन्हें क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया जिसमें रिंगोडा से लेकर लडुवाचौड़ तक एक वन चौकी बनाए जाने एवं गर्जिया से लेकर चिमटा खाल तक तीन चौकियां बनाई जाने के संबंध में जिसमें एक चौकी धनगढ़ी से लेकर मोहान के बीच में बनाने का आग्रह किया गया है।
साथ ही गर्जिया से धनगढ़ी के बीच में एक, चोरपानी से ढेला के बीच में दो नए पर्यटन जॉन खोलने के लिए आग्रह किया ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ ही वन्य जीवों का संरक्षण करने में ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। वहीं रिंगोडा खत्ता व आमदण्डा खत्ता में पेयजल हेतु हैंडपंप लगाने एवं विद्युतीकरण में सहयोग देने का आग्रह किया।
इसके साथ ही चोर पानी से लेकर सावलदे एवं ढेला और हाथी डांगर तक सोलर फेंसिंग एवं हाथी सुरक्षा दिवाल बनाकर ग्रामीणों को जंगली जानवर से राहत देने की बात सामने रखी।
साथ ही ग्रामीणों और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के हित में 112 की तर्ज पर एक तत्काल रिस्पांस टीम बनाने का आगरा किया। जिससे कभी भी क्षेत्र में वन्य जीवों की सक्रियता को देखकर उस पर तत्काल नियंत्रण किया जा सके। जिससे किसी भी तरह की जनहानि या वन्य जीव संघर्ष ना हो सके इन्हीं सभी मांगों पर निदेशक महोदय ने अति गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरीश बेलवल जी,पूर्व मंडी उपाध्यक्ष मान सिंह रावत जी,पारस गोला जी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed