गोल्डन कार्ड योजना में विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर भिकियासैंण में पेंशनरों के धरना प्रदर्शन को एक माह पूरा हुआ।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora news Desk
भिकियासैंण – गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की रामगंगा शाखा के आंदोलन को एक दिन एक माह पूरा होने गया है। संगठन के सदस्यों ने गोल्डन कार्ड योजना में विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर अल्मोडा जिले विकास खण्ड भिकियासैंण तहसील मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। इसमें भिकियासैंण के साथ ही चौखुटिया, सल्ट और स्याल्दे ब्लॉक के रिटायर कर्मचारी और अधिकारी ने भी इसमें सहयोग किया ।
इधर आंदोलन को एक माह पूरे होने के बावजूद शासन प्रशासन स्तर से कोई सुनवाई नहीं होने पर सीमित के सदस्यों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। धरना स्थल पर सरकार को सद्बुद्धि देने के लिये संगठन के सदस्य शंकरदत्त पपनोई ने सुंदर कांड का पाठ किया। संगठन के अध्यक्ष तुलासिंह तड़ियाल ने कहा कि बुजुर्ग और दिव्यांग पेशनरों की भी आंदोलन में भागीदारी हो रही है। लेकिन सरकार ने उनकी न्यायोचित मांग के निराकरण करने के प्रति गंभीर नहीं है। पेंशनरों का खुला अपमान है। उन्होंने कहा गोल्डन कार्ड में व्याप्त विसंगतियों को दूर करवाकर ही दम लेंगे।
इधर राज्य आंदोलनकारी जीएस चौहान और प्रयाग शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डीसीबी पानसिंह मावड़ी आदि ने धरना स्थल पहुंचे उन्होंने सरकार से न्यायोचित मांग पर जल्दी अमल किए जाने की मांग की है।
धरने में तुला सिंह तडियाल, भगवंत सिंह, इंद्र सिंह, देव सिंह, अम्बा दत्त, कुलानंद, जगत सिंह,बीडी सती, उर्वादत्त, मदन सिंह, रमेश सिंह, ललित सिंह, शोबन सिंह, आनंद बल्लभ, राम सिंह, मोहन सिंह आदि लोग मौजूद थे।