पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली मिठाई और अन्य सामग्री बरामद किया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand udhamsinghnagar Report News Desk
ऊधमसिंहनगर – ज्यादा पैसा कमाने के लालच में मिलावटखोर लोगो की जान की परवाह भी नहीं करते है। उधमसिंहनगर में ही एक ऐसी फैक्ट्री संचालित हो रही थी। जिस पर ऊधम सिंह नगर में रम्पुरा चौकी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नकली मावा से मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में मिठाई और अन्य सामग्री बरामद हुई है। इस दौरान एसओजी की टीम ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगो से टीम पूछताछ कर रही है। फैक्ट्री में तैयार की गई मिठाईयों को उत्तराखंड के क़ई जिलों सहित उत्तरप्रदेश में सप्लाई की जाती थी।
एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र के रेशम बाड़ी क्षेत्र में नकली मिठाई बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है। जिसपर एसओजी और रम्पुरा चौकी पुलिस ने सयुक्त रूप से छापेमारी की गई। जिसमें भारी मात्रा में नकली मावा और क़ई तरह की मिठाई तथा कैमिकल भी बरामद हुए है। अचानक मिठाई की फैक्ट्री में हुई छापेमारी से हड़कम्प मचा। टीम द्वारा फैक्ट्री में काम करने वाले कुछ लोगो को हिरासत में लेते हुए पूछताछ भी की गई। जॉच में पता चला कि फैक्ट्री से नकली मिठाई यूपी और उत्तराखंड के क़ई जनपदों में सप्लाई की जा रही थी।
उधमसिंहनगर जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि आज सयुक्त रूप से कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने छापेमारी कर एक नकली मिठाई की फैक्ट्री को पकड़ा है। मामले के क़ई लोगो को हिरासत में लेते हुए पूछताछ जा रही है। फैक्ट्री से भारी मात्रा में मिठाई, नकली मावा ओर कैमिकल भी बरामद हुआ है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।