आक्रोशित सभासदों के इस्तीफे के बाद पालिकाध्यक्ष ने पत्र भेज सभी सभासदों को वार्ता के लिए बुलाया

DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News is
नैनीताल – बीते दिन पालिका के 13 निर्वाचित व 3 नामित सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के बर्ताव से आक्रोशित होकर सामूहिक रूप से मण्डलायुक्त को अपना इस्तीफा सौंपा था। सभासदों के एक साथ इस्तीफा देने के बाद शनिवार को पालिकाध्यक्ष ने पत्र भेजकर सभी सभासदों को वार्ता के लिए बुलाया था जिस पर सभी सभासद वार्ता के लिए पालिकाध्यक्ष के कार्यलय पर पहुँचे। जहां पर एसडीएम प्रतीक जैन और पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने सभासदों तथा अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा से वार्ता की।
 इस दौरान सभासदों ने कहा कि सभासद किसी भी कार्य को लेकर अधिशासी अधिकारी के कार्यालय पर जाते है तो अधिशासी अधिकारी सभासद की बातों पर कोई ध्यान नहीं देते हैं।
कहा कि उनके द्वारा वार्डों की समस्याओं से सम्बंधित कोई भी पत्र लेकर ईओ के पास जाया जाता तो उन पत्रों पर भी कोई संज्ञान नहीं लिया जाता।  साथ ही सभासदों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नही दिया जाता। यहाँ तक कि उनकी समस्या का सीएम हेल्पलाइन पर भी निराकरण नहीं हो पाया।
सभासदों ने कहा कि नगर के कई क्षेत्रों में सिविर लाइन की व्यवस्था न होने से महिलाएं जंगल जाने तक को मजबूर है और पालिका प्रसाशन को इस समस्या से कई बार अवगत कराने के बावजूद भी अब इस पर कोई संज्ञान नही लिया गया। वहीं नगर के क्षेत्रों बिजली के पोल जर्जर हालत में खड़े जो एक बड़े हादसे को दावत दे रहें है इस सम्बंध में भी उनके द्वारा पालिका को अवगत कराया लेकिन अब तक पोल जस का तस खड़े है। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि दो सप्ताह के भीतर सभी वार्डो के रुके हुए कार्यों को गति प्रदान की जाए। वहीं सभासदों ने कहा कि यदि दो सप्ताह भीतर उनकी मांगों का निराकरण नही किया जाता तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी।
 उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि नगरपालिका में कई पद रिक्त चल रहें हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री को सूचित कर रिक्त पदों को जल्द ही भरा जाएगा। जिससे रूके हुए  कार्यो को गति दी जा सकें।
 एसडीएम प्रतीक जैन, पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, ईओ अशोक कुमार वर्मा से वार्ता करने के दौरान सभासद मनोज जगाती, मोहन नेगी, राजू टांक, पुष्कर बोरा, सागर आर्य, सुरेश चन्द्रा, राहुल पुजारी, कैलाश रौतेला, तारा राणा, भगवत रावत, प्रेमा अधिकारी सपना बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed