कानून व्यवस्था पर सीएम धामी ने लगाई अधिकारियों की क्लास , जीरो टॉलरेंस की नीति पर एक्शन में रहेंगे अधिकारी – धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर हाई लेवल बैठक की। बैठक में राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सीएम ने राज्य के हर एक जिले की अलग अलग कानून व्यवस्था पर रिपोर्ट लेते हुए अधिकारियों को सख़्त हिदायत दी।देव भूमि में अपराधियों के लिए कोई जगह ना है औऱ ना बन पाये इसका ध्यान रखे।अगर कहीं अपराध होता है तो तुरंत एक्शन लें।


दरअसल पीछे 5-6 दिन में एक दो ऐसी घटना हुई जिसको लेकर सीएम ने ये समीक्षा बैठक ली। हालांकि घटनाओं पर पुलिस तेजी देखने को मिली और आरोपियों को जेल भेजा गया। पर सीएम नें आज जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री आवास पर शासन के उच्चाधिकारियों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिदेशक सहित आयुक्तों, उपपुलिस निरीक्षकों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की।

 

बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के सख्त निर्देश दिए। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के लिए गौरा शक्ति एप को और अधिक सक्रिय बनाने, धर्मांतरण, लव जिहाद आदि के मामलों में लापरवाही न बरतने हेतु निर्देशित किया।

अपराधियों के मन में पुलिस का भय तथा आमजन का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़े यह सुनिश्चित किया जाए। मदरसों व अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों को एक आदर्श नागरिक बनने के लिए क्या शिक्षा दी जा रही है, इस पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed