अब जेल के अंदर हर बैरक में बंद कैदियों पर तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – हरिद्वार जेल में कैदियों के मोबाइल इस्तेमाल करने की शिकायत लगातार मिल रही है। जिसको लेकर हरिद्वार के जेल अधीक्षक ने जिला जेल के सभी बैरकों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं।
जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि प्रति दिन जेल में छानबीन की कार्रवाई की जाती है। छानबीन के दौरान सभी कैदियों और उनके सामान की तलाशी ली जाती है।
जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जिला जेल के अंदर 22 बैरक हैं। जिसमें उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। जिससे वह सभी कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। और वह प्रतिदिन खुद भी उनको मॉनीटरिंग करते हैं। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जेल में लगभग 113 सीसीटीवी लगे हुए हैं जिससे पूरी जेल पर निगरानी रखी जा सकती है। मनोज आर्य ने बताया कि वह प्रतिदिन जेल में सर्च अभियान भी चलाते हैं। जिसमें वह लगातार ड्यूटी भी चेंज करते हैं। साथ ही वे खुद भी सर्च अभियान में प्रतिभाग करते हैं जिससे कोई भी कैदी मोबाइल या फिर किसी अन्य प्रतिबंधित वस्तु का उपयोग जेल में ना कर सके।