ई- रिक्सा चालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर किया नगर निगम का घेराव।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – हरिद्वार में देवभूमि ई-रिक्शा बैटरी यूनियन के चालकों ने अपनी समस्या को लेकर नगर निगम का घेराव किया।
बैटरी रिक्शा के चालकों का कहना है कि उनकी यूनियन 10 वर्षों से लगातार ई-रिक्सा चलाने का काम कर रही है। लेकिन कुछ दिनों से आयी भागीरथी नाम की यूनियन द्वारा लगातार उन्हें परेशान कर रही है। आए दिन भागीरथी यूनियन झगड़े करता रहता है। इस समस्या को लेकर सब लोग मेयर कार्यालय गए थे जहां पर उन्होंने समस्या मेयर को बताई लेकिन कार्यालय में कुछ अन्य लोग बैठे हुए थे जिन्होंने उन लोगों से गाली गलौज अंर बदतमीजी कर मारपीट करना शुरू कर दिया और धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया।
देवभूमि ई-रिक्शा के प्रधान सुभाष सिंह ने कहा अगर जल्दी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह पूरी तरह से हड़ताल कर नगर निगम कार्यालय पर बैठ जाएंगे फिलहाल इस मामले को लेकर नगर निगम के अधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं।