कोरोना और आर्थिक मंदी के बावजूद जिला सहकारी बैंक ने कमाया 3 करोड़ 92 लाख का लाभ। खोलेगा 10 नयी शाखाएं।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक की 50 वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक आयोजित की गयी बैठक में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत समेत अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा और विधायक रघुनाथ सिंह चौहान भी शामिल हुए।
सामान्य निकाय बैठक में बैंक के 1 साल का आय-व्यय का लेखा-जोखा रखा गया। कोरोना और आर्थिक मंदी के बावजूद बैंक ने 3 करोड़ 92 लाख का शुद्ध लाभ कमाया है।
अल्मोड़ा- बागेश्वर बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल ने जानकारी दी कि 10 नए क्षेत्रों में बैंक अपनी शाखाएँ खोलने जा रहा है। वही उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष दान सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता की नई नीति लागू होने के साथ ग्रामीणों और गरीब तबके के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।