रामदेव बाबा और बालकिशन से भेंट करने पहुंचे ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव महाराज।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक पूज्य सदगुरू जग्गी वासुदेव महाराज का पतंजलि आने का अंदाज बड़ा स्टाइलिश था। सदगुरू महाराज हाई टेक मोटर साईकिल पर सवार होकर पतंजलि पहुंचे। पतंजलि पहुंचने पर योगगुरु बाबा रामेदव और आचार्य बालकिशन सदगुरू महाराज को पहचान ही नहीं पाए और जैसे उन्होंने हेलमेट उतारा तब रामदेव बाबा और आचार्य बालकिशन उन्हें देख कर आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने कहा कि वे पहचान में ही नहीं आ रहे है। क्योंकि सदगुरू महाराज एक हाई टेक बाइक पर सवार होकर पूरे सुरक्षा मानकों को अपनाकर आये थे जिसके चलते उनको पहचानना मुश्किल हो रहा था। बाबा रामदेव और आचार्य बालकिशन ने उनको चरण स्पर्श कर प्रणाम किया और फूल देकर स्वागत किया।
सदगुरू बाबा रामदेव और आचार्य बालकिशन से भेंट करने पतंजलि योगपीठ पहुंचे थे और उनके सम्मान में पतंजलि विश्विद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। स्वामी रामदेव जी महाराज ने शॉल ओढ़ाकर सद्गुरु का भव्य स्वागत कर उनका सम्मान किया गया ।