DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – नैनीताल की मल्लीताल स्थित बिड़ला रोड के समीप एक होटल में बीते एक माह पूर्व वर्क फ्रॉम होम के लिए बागेश्वर निवासी शैलेष नयाल ने कमरा लिया था। सोमवार देर रात होटल कर्मी पंकज राणा और शैलेष नयाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की।
पुलिस जानकारी के मुताबिक शैलेष नयाल काम के बहाने से एक लड़की को अक्सर होटल के कमरे में बुलाता था। सोमवार की देर रात में जब होटल कर्मी पंकज राणा ने इस बात का विरोध किया तो दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए तल्लीताल थाने पहुँच गए। और थाने में भी जमकर हंगामा काट दिया। पुलिस की फटकार के बाद दोनों युवक शांत हुए।
एसओ रोहितास सिंह सागर ने बताया कि शांति भंग करने के आरोप में शैलेश नयाल अंर पंकज राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। मंगलवार को दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जमानत पर छोड़ दिया गया।