अल्मोड़ा के देघाट पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत।क्षेत्रवासियों के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी की घोषणा।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा (स्याल्दे) – उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत गुरुवार को अल्मोड़ा के देघाट अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि देघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे और अल्ट्रासांउड की सुविधा जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। और बताया कि सरकार ने सभी अस्पतालों में जांच सुविधा निशुल्क कर दी है।
वहीं स्याल्दे में हुए कोऑपरेटिव बैंक के कार्यक्रम में उन्होंने एटीएम वाहन को रवाना करते हुए कहा कि क्षेत्र में जल्दी बैंक की दो शाखाएं शुरू होने जा रही हैं। डॉ. रावत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। आम जनता को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बाहर से दवा लाने को कहने पर संबंधित स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी जिम्मेदार होंगे। जिला स्तर पर डायलिसिस मशीन समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष मातवर सिंह रावत ने भी विचार रखे।
इस मौके पर सीएमओ सविता ह्यांकी, डॉ. एसके विश्वास, कुंदन लाल, भगवत सिंह, सुरेंद्र गोयल, राधारमण उप्रेती, हरीश बिष्ट, अशोक तिवारी, भैरव दत्त, मोहन सिंह मनराल, मनोज नेगी, भूपेंद्र नेगी, विरेंद्र रावत, दीप जोशी, कृपाल दत्त, पूरन पंचोली, भवान गिरी, कवि दत्त उपाध्याय, महेश लाल वर्मा, हरी राम, जगदीश चंद्र समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।