DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – गांधी जयंती के अवसर पर नगर के समीपवर्ती क्षेत्र ताकुला के गांधी आश्रम पर क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जीतने वाले प्रतियोगी को लोक सम्पर्क विभाग द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त एसएसपी केएल साह रहेगे।
शुक्रवार को मल्लीताल स्थित सरस्वती रेस्टोरेंट में लोक सम्पर्क ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय के पब्लिसिटी ऑफिसर बीएस नेगी द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर ताकुला गांधी आश्रम पर “आज के परिपेक्ष्य में गांधी की प्रासंगिकता” विषय पर व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे साथ ही इससे सम्बंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित कि जाएगी। बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान युवा पीढ़ी को देश को आजादी दिलाने में गांधी जी के अहम योगदान के बारे अवगत कराया जाएगा। जिसके बाद ताकुला परिसर में खेलकूद का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतियोगी को पुरुस्कृत भी किया जाएगा।
इस दौरान अनिल तिवारी, दीपा जोशी, शोभा नारद, आनन्द सिंह बिष्ट, सरिता जोशी, संगीता आर्य, भूपेश बिष्ट, सन्ध्या गुरुरानी, राजेश,भूपेंद्र सिंह जड़ोत मौजूद रहें।