पुलिस ने 8.01 ग्राम अवैध स्मैक  औरअवैध मादक पदार्थ के साथ साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

DevbumidigitalNews Uttarakhand udhamsinghnagar Report News Desk
किच्छा  –  शहर में नशे पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान किच्छा डाम के पास एक बाइक सवार व्यक्ति वेद प्रकाश निवासी वार्ड नंबर 16 टीचर्स कॉलोनी किच्छा उधमसिहनगर के कब्जे से एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी के अंदर से 08.01 ग्राम अवैध स्मैक  बरामद हुई। अवैध स्मैक बरामदगी और बाइक से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आधार पर वेद प्रकाश को धारा  NDPS Act के तहत गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध कोतवाली किच्छा में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
 अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह बरामदा स्मैक बहेड़ी क्षेत्र से लाकर किच्छा और इसके आस-पास इलाको में नशे के आदी युवाओें को महंगे दामों पर बेचन  है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताई गई जानकारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed