नैनीताल के बाद अब अल्मोड़ा जिला न्यायालय में खुला ई—सेवा केंद्र
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा वासियों के लिये एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर अल्मोड़ा जिला न्यायालय में वादियों की सुविधा के लिये राज्य का दूसरा ई—सेवा केंद्र खोला गया। जिसका वर्चुली उद्घाटन हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान द्वारा किया गया।
ई—सेवा केंद्र के माध्यम से अब वादी ऑनलाइन जानकारी ले सकेंगे और न्यायालय की सभी जानकारियां एक जगह मिल सकेंगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सेवा के सचिव रवि मिश्रा ने बताया कि नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा अल्मोड़ा को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुना गया। उत्तराखंड राज्य का दूसरा ई—सेवा केंद्र के रूप में चयनित हुआ है। ई—सेवा केंद्र खुलने के बाद अब लोग प्रकरण की स्तिथि, सुनवाई, आगामि तिथि, याचिकाएं, ई—स्टॉम्प, न्यायाधीशों के अवकाश, जिला प्राधिकरण, यातायात चालानों सहित अनेक जानकारी आनलाइन ले सकेंगे।