एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक लड़की गंगा के तेज बहाव में  बह गई। 

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk 
हरिद्वार  –   हरियाणा  सोनीपत से हरिद्वार के हरिपुर कला में गंगा स्नान के लिए आई एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक युवती गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गई। महिलाओं के डूबने की सूचना मिलने पर मौके पर रायवाला थाने की पुलिस और एसडीआरएफ एयर जल पुलिस के तैराकी दल ने पहुंचकर  रैस्क्यू अभियान शुरू किया गया मगर तीन महिलाओं का कुछ पता नहीं चला है ।
मिली जानकारी के अनुसार  कुसुम (36) पत्नी राजेश निवासी ग्राम खानपुर कला सोनीपत हरियाणा, सीमा(34) पत्नी नरेंद्र  निवासी ग्राम पादची थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा,और कुमारी नेहा (24) पुत्री सतवीर ग्राम गढ़ी केसरी तहसील गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा। यह सब अपने परिवार के दस बारह सदस्यों के साथ शनिवार को सोनीपत से गंगा स्नान करने हरिद्वार आयी थी। रविवार  सुबह करीब साढ़े चार बजे सभी हरिपुर कला स्थित गीता कुटीर आश्रम के घाट पर गंगा स्नान करने गए थे। स्नान करते समय अचानक एक महिला का पैर फिसल गया और वह गंगा के तेज बहाव में बहने लगी। चुकी तीनो महिलाएं एक दूसरे का हाथ पकड़ कर गंगा स्नान कर रही थी तो एक महिला के बहते ही दोनों महिलाएं भी साथ में बहते चलेगी गई चुकी गंगा का बहाव काफी तेज है तो देखते ही देखते तीनो महिलाएं गंगा में समा गई।  महिलाओं को डूबते देख परिजनों के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने अन्य परिजनों को सूचना दी और पुलिस को सूचना दी गयी जिसपर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची  और  तैराक दल को बुलाकर सर्च अभियान शुरू किया मगर तीनों महिलायों का पता नही चल पाया है। पुलिस का मानना है कि जब बॉडी फूलेगी तो ऊपर आएगी और तब कुछ पता चल पाएगा। फिलहाल परिजन घाट पर बैठकर अपने के मिलने का इंतजार कर रहे है तो पुलिस रसक्यू अभियान चला रही है और बड़ी संख्या में लोग मौके पर दुखद परिजनों के दुख में शामिल होकर मौक़े पर मौजूद है ।
परिजन रविन्द्र कुमार का कहना है कि रविवार सुबह डूबने की सूचना मिलने के बाद वे सोनीपत से आये है और तब से घाट पर ही है और ये सभी परिवार के दस बारह लोगों के साथ गंगा स्नान करने आई थी ।
हरिपुर कला चौकी इंचार्ज प्रेम सिंह नेगी के कहना है कि रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे तीन महिलाएं गीता कुटीर घाट पर पैर फिसलने के चलते गंगा में डूब गई थी इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गयी थी और हरिद्वार कण्ट्रोल रूम को भी दे दी गयी थी और तत्काल एसडीआरएफ और जल पुलिस को बुलाकर सर्च अभियान शुरू किया गया है जो लगातार जारी है मगर अभी तक उनके कुछ पता नही चला है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed