आजादी का अमृत महोत्सव पर अल्मोड़ा बटालियन ने चलाया स्वच्छ्ता अभियान।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोडा़ – कुमाऊं पर्वतीय क्षेत्र में 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। अल्मोड़ा में ‘स्वच्छ कुमाऊं स्वच्छ छावनी’ विषय पर सोमवार को स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। इस दौरान आर्मी ग्रांउड में आर्मी, एससीसी सहित स्थानीय लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली और सफाई के लिए 5 टीमों का गठन किया गया।
कर्नल सुनील वर्मा ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिनके द्वारा अल्मोड़ा कैंट और देवली डाना ट्रैक पर सफाई की गई। साथ कि करबला और देवली डाना क्षेत्र में 750 पौधों का रोपण किया गया।
इस अभियान में आर्मी, छावनी परिषद, नगरपालिका के प्रतिनिधि, पुलिस के जवान, एनसीसी कैडेट, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों समेत अल्मोड़ा बटालियन के करीब 200 जवानों ने हिस्सा लिया।