सड़को पर अवैध रूप खड़े वाहन को क्रेन की सहायता से कोतवाली ले जाकर वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – डीआईजी डॉ. नीलेश आनन्द भरणे के निर्देशों पर कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों में अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था अभियान चलाए जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार को कोतवाल प्रीतम सिंह यातायात प्रभारी आदेश कुमार के नेतृत्व में मल्लीताल पुलिस ने नैनीताल क्लब तिराहा, घोड़ा स्टैंड, गाड़ी पड़ाव पर बेतरतीब ढंग से खड़े किए दोपहिया और अवैध तरीके से खड़े चार पहिया वाहनों को क्रेन की सहायता से हटा कर वाहनों को कोतवाली ले जाया गया। साथ ही वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
वहीं पुलिस द्वारा गाड़ी पड़ाव, मोहनको चौराहे पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा करने वाले चालकों को निर्देशित किया कि दोपहिया वाहन सफेद लाइन के अंदर और चार पहिया वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़ा किए जाए। साथ ही स्थानीय दुकादारों द्वारा सड़क पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई।