अल्मोड़ा में शारदीय नवरात्र के शुरू होते ही दुर्गा महोत्सव का आयोजन।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – गुरुवार 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में नवरात्र के साथ ही दुर्गा महोत्सव की धूम भी शुरू हो गई है। कोविड संक्रमण के कारण पिछले 2 साल नव दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम नहीं मनाया गया था। लंबे अरसे के बाद अल्मोड़ा में दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्र के पहले दिन अल्मोड़ा में कई स्थानों पर महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर शोभा यात्रा निकाली।
अल्मोड़ा नगर में कई स्थानों पर दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं। जहां पर विधि विधान के साथ दुर्गा की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया। मंदिर व पंडालों में सुबह से काफी भीड़ देखने को मिली। भारी तादात में ऋद्धालु दर्शन को पहुंचे। साथ ही नवरात्र के अवसर पर पूजा-पाठ भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।