मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर बीडी पांडे अस्पताल में जागरूक शिविर का आयोजन किया गया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रविवार को बीडी पांडे चिकित्सालय में जागरूक शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर टी.के टम्टा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंधक मदन मेहरा ने समाज मे चल रहें मानसिक दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारी किसी के स्वास्थ्य की अस्थिरता है जिसमें भावना सोच और व्यवहार में परिवर्तन शामिल हैं।
कहा कि निश्चित घटना पर तनाव या प्रतिक्रिया के कारण मानसिक बीमारी हो सकती है। और यह बाल दुर्व्यवहार या आघात, सामाजिक नुकसान, खराब शारीरिक स्वास्थ्य स्थिति में भी उतपन्न हो सकती है। कहा कि ऐसी स्थिति होने पर विशेषज्ञों की सहायता ले सकतें हैं या सकारात्मक सोच और अपनी जीवन शैली में बदलाव के साथ इस बीमारी को दूर सकतें है।
इस दौरान डॉ. हिमानी पलड़िया, सीनियर नर्स ऑफिसर ऋतु बोहरा, पीएलवी यशवंत कुमार, मनीषा आर्य, काजल आर्य, मौजूद रहें।