पुलिस टीम द्वारा नगर के होटलों व ढाबों पर चैकिंग अभियान चलाया गया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल- पुलिस द्वारा लगातार नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है वहीं सोमवार को तल्लीताल थाना अध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नगर के होटलों व ढाबों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान पुलिस ने तल्लीताल क्षेत्र के होटल व ढाबों में अनियमितताएं पाए जाने पर 24 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा नगर के तल्लीताल क्षेत्र में होटल व ढाबों में विशेष चैंकिग अभियान चलाया। चैकिंग दौरान तल्लीताल क्षेत्र में एक होटल व ढाबा संचालक द्वारा अपने होटल में 24 लोगो को शराब पिलाई जा रहीं थी। जिस पर पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की।
एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि तल्लीताल क्षेत्र में एक होटल व ढ़ाबे में शराब पिला रहे संचालक समेत 24 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई कर 6250 का शुल्क वसूला। साथ ही होटल संचालकों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।