छात्रों ने मांगें पूरी ना होने पर एसएसजे परिसर में की तालाबंदी।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज छात्रों ने मंगलवार को एसएसजे परिसर में तालाबंदी की। छात्रों ने कहा कि परिसर प्रशासन छात्र हितों की अनदेखी कर रहा है और छात्रों का बरगलाने का काम कर रहा है। कहा कि अगर परिसर प्रशासन द्वारा छात्रों की मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान छात्रों ने परिसर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दरअसल, एसएसजे परिसर के छात्र नेता छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे है। छात्र नेताओं का कहना है कि मामले को लेकर बीते दिनों उनकी ओर से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और कुलपति प्रो. एनएस भंडारी को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। जिससे नाराज छात्र नेताओं ने आज एसएसजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन व परिसर के सभी कार्यालयों में तालाबंदी की। इस दौरान सभी छात्र संगठनों के छात्र नेता मौजूद रहे।
छात्र नेताओं का आरोप है कि परिसर प्रशासन मामला सरकार स्तर का होने का हवाला देकर छात्रों को बरगलाने का काम कर रहा है। कहा कि मामले में कार्रवाई नहीं होने तक अनिश्चकालीन तालाबंदी रहेगी। वही, छात्र नेताओं ने कहा कि अगर सरकार व प्रशासन उनकी नहीं सुनता तो सभी छात्र—छात्राओं को साथ लेकर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।