2 दिन से लापता नेपाली मूल युवक का रामगंगा नदी में मिला शव।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा के चौखुटिया में एक नेपाली मूल के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 8 बजे चौखुटिया के अगनेरी मंदिर के सामने गंगा आरती घाट के निकट रामगंगा नदी के किनारे स्थानीय लोगों को एक शव पड़ा दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना चौखुटिया थाने में दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ माहंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। पूछताछ के बाद शव की शिनाख्त 25 वर्षीय तिलक के रूप में हुई। मृतक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। वह गांव में मजदूरी करता था। वही, घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के साथियों ने पुलिस को बताया कि तिलक शराब पीने का आदि था। पिछले 2 दिन से वह लापता चल रहा था।
थानाध्यक्ष दिनेश नाथ माहंत ने बताया कि मृतक के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है प्रथम दृष्टया मौत का कारण नदी में डूबना प्रतीत हो रहा है। कहा कि मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा। उन्होंने बताया कि साथियों के पहुंचने के बाद पंचायतनामा की कार्यवाही कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत अस्पताल भेज दिया है।