डीए में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी व सितम्बर माह के वेतन की मांग को लेकर अधिशाषी अधिकारी का घेराव किया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – नगर पालिका कर्मचारियों ने डीए में बढ़ोतरी व सितम्बर माह का वेतन न दिए जाने पर अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का घेराव कर अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बुधवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद व निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन चिलवाल के नेतृत्व में अन्य कर्मचारी आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के कार्यालय पर डीए में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी व सितम्बर माह के वेतन दिए जाने की मांग को लेकर वार्ता के लिए पहुँचें। वार्ता के दौरान अधिशासी अधिकारी ने कर्मचारियों से कहा कि डीए में बढ़ोतरी व वेतन के लिए पालिका के पास फंड नहीं है जिस पर कर्मचारी आक्रोशित हो उठे और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे साथ ही डीए में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी व सितम्बर माह के वेतन की मांग को लेकर कार्यालय पर ही धरने में बैठ गए।
वहीं कर्मचारियों की अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा से देर शाम तक चली वार्ता के बाद कर्मचारियों की मांगों का सामधान कर लिया गया।
इस दौरान देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद ने कहा की नगर पालिका का हर माह का नियम हो गया है कि कर्मचारी पहले प्रदर्शन करें फिर वेतन मिलें।
इस दौरान कमल कुमार, सोनू सहदेव, रवि राजन, संजय कुमार, रितेश कपिल, सुनील खोलिया, ललित मोहन, दीपक पांडे आदि मौजूद रहें।