अल्मोड़ा जेल प्रकरण मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा जेल प्रकरण मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोबन सिंह जीना कैंपस में छात्र संघ का पूर्व उपसचिव था आरोपी। गिरफ्तार आरोपी अल्मोड़ा के जौहरी बाजार में रहता है। आरोपी अल्मोड़ा जेल में बंद कुख्यात बदमाश कलीम द्वारा मांगी रंगदारी की रकम को अपने खाते में मंगवाकर कलीम के साथियों को देता था। पुलिस ने आरोपी की कोर्ट पेश करने की सभी तैयारी कर ली गई है।