मुख्यमंत्री के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पहुंचे स्याल्दे, सुनी ग्रामीणों की जनसमस्यां।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – अल्मोडा जिले के विकास खंड स्याल्दे में मुख्यमंत्री के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूरन चन्द्र नैनवाल शहीद स्मारक भवन देघाट पहुंचे। उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। शहीद स्मारक भवन देघाट व विकास खण्ड स्याल्दे के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी जन समस्या सुनी।
इस दौरान उन्होंने देघाट केंद्रीय विघालय की कक्षाओ का संचालन, देघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे व अल्ट्रासाउड की व्यवस्था, तामाढौन गोलना मोटर मार्ग के शीघ्र निर्माण, पालपुर पुल बरंगल कोठा मोटरमार्ग निर्माण, जौरासी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने, स्याल्दे आईटीआई तहसील में तहसीलदार व नायब तहसीलदार की नियुक्ति, आदि समस्याओ को ग्रामीणों से सुनी। इसके साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।
इस मौके पर मंण्डल अध्यक्ष पूरन रजवार, महामंत्री कुंदन लाल, भैरव दत्त ढौंढियाल,जगत अधिकारी, बासवानन्द असनोड़ा, जगदीश उप्रैती, गोबिंद सिंह बोरा ,नन्दन सिंह बिष्ट,देबेन्द्र बंगारी, राधारमण उप्रेती, दर्शन जोशी, हरीश बंगारी, कृपाल दत्त, हरीश बिष्ट, पूरन चन्द्र पंचोली ,इन्दू देबी, मोहन सिंह ,जगत सिंह ,गिरीश चंद्र उप्रेती, सुनील कुमार आदि ग्रामीण मौजूद थे।