5 सूत्रीय मांगों को लेकर जल संस्थान संविदा कर्मियों की हड़ताल जारी।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – वेतन बढ़ोत्तरी, समान कार्य समान वेतन समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जल संस्थान के श्रमिक पिछले 3 दिनों से हड़ताल पर डटे हुए हैं। कार्मिको ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है वह हड़ताल जारी रखेंगे। आक्रोशित श्रमिकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान शाखा सचिव महेन्द्र मेर ने कहा कि संविदा श्रमिक संघ पिछले 3 दिनों से आंदोलनरत है लेकिन विभाग के उच्चाधिकारी उनकी सुध लेने को तैयार नही हैं। कहा कि उच्चधिकारियों द्वारा उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है। लेकिन कर्मचारी उनकी धमकी से डरने वाले नहीं है। कहा कि अगर सरकार व विभाग मांगो को लेकर नहीं जागा तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
बताते चले कि जलसंस्थान के अल्मोड़ा डिवीजन में करीब 152 से अधिक संविदा श्रमिक तैनात है। ऐसे में कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से विभाग की मुश्किलें बढ़ सकती है।