आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने आयोजित किया पूर्व सैनिक सम्मान समारोह।।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने अब फ्रंट फुट में खेलना शुरू कर दिया है। रविवार को जागेश्वर विधानसभा के गुऱूनाबाज में कांग्रेस ने पूर्व सैनिक, सैनिक वीरांगनाओं और सैनिक आश्रितों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया।
जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने चुनावी वादों के अंबार लगा दिये। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस की सरकार आने पर सभी सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती करने, 5000 बेरोजगारी भत्ता देने, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने सहित कई लोकलुभावन चुनावी वादे किए। इस दौरान हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलते रहे। जबकि जमीन पर कोई भी काम नहीं हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर कांग्रेस सरकार में चलाई जा रही योजनाओं को खत्म करने का आरोप लगाया।