बीडी पांडे अस्पताल के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर प्रकाश चंद द्वारा दीप प्रज्वलित कर केक काटा।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – बीडी पांडे अस्पताल का 127 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिवंगत बीडी पांडे की याद में केक काटा गया और नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
रविवार को बीडी पांडे अस्पताल परिसर में बीडी पांडे की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर प्रकाश चंद द्वारा दीप प्रज्वलित कर केक काटा गया और पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट व नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस दौरान डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि 17 अक्टूबर 1894 में चार्ल्स फ्रोस्फेट ने बीडी पांडे अस्पताल की स्थापना की और आजादी के बाद सन 1960 में अस्पताल का नामकरण कुमाँऊ केसरी बद्री दत्त पांडे के नाम से हुआ।
वहीं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.एमएस दुग्ताल ने बद्री दत्त पांडे के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा की वह अध्यापक, सैन्य अभियंता, पत्रकार, संपादक और एक स्वतंत्रता सेनानी रहे। 1926 -30 में वह प्रांतीय काउंसिल के सदस्य, 1935-37 में सदस्य केंद्रीय एसेंबली, 1955-57 लोक सभा सदस्य भी रहे। वहीं अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के चेयरमैन रहे स्व.बद्री दत्त पांडे को समाज सुधारक और कुप्रथा के दमनकर्ता के रूप में भी जाना जाता है।
इस दौरान समाजसेवी ईशा साह, पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट,डॉ एमएस दुग्ताल, ताल चैनल के निदेशक दीपक बिष्ट, मेट्रन शशिकला पांडे,भारती सक्सेना, जगदीश सिंह, पंकज आदि लोग मौजूद रहें।