बिना चालक के ही ट्रक ने अनियंत्रित होकर कार को मारी टक्कर।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – हरिद्वार थाना कनखल क्षेत्र स्थित करिश्मा बाजार के बाहर एक बड़ा हादसा होने से टला। बिना ड्राइवर अनियंत्रित ट्रक सड़क पर खड़ी एक वैगनआर कार से टकरा गया। गनीमत रही कि घटना के समय कार मालिक परिवार सहित करिश्मा बाजार में शॉपिंग कर रहा था। बिना ड्राइवर सड़क पर करीब 250 मीटर बेरोकटोक चलता रहा सीमेंट से लदा अनियंत्रित ट्रक। ट्रक की टक्कर के बाद करिश्मा बाजार के बाहर बना अफरा-तफरी का माहौल।
मौके पर जमा हुई भारी भीड़। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची कनखल थाना पुलिस। बिना ड्राइवर ट्रक को पुलिस ने लिया कब्जें में। पुलिस ड्राइवर और ट्रक मालिक का लगा रही पता। गनीमत रही घटना में नहीं हुई कोई जनहानि। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।