उत्तराखंड परिवहन निगम हरिद्वार डिपो की बस ने साइकिल सवार युवक को मारी टक्कर। युवक की हुई मौत।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – ऋषिकुल हाईवे पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि uk08 पी ए 1651 हरिद्वार डिपो की बस जो हरिद्वार से काशीपुर रुद्रपुर जा रही थी ऋषि कुल पुल से सर्विस लेन की तरफ जैसे घूमी तो आगे चल रहे साइकिल सवार से बस टकरा गई। टकराने से साइकिल सवार बस के अगले पहिए के नीचे आ गया। जिस कारण साइकिल सवार की मौत हो गई। साइकिल सवार
क्रिस्टल गंगा हाइट्स होटल का कर्मचारी था। जिसका नाम महिपाल था। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल कोठियाल और नरेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे।