यातायात सुचारू नहीं होने से पेट्रोल-डीजल की व्यवस्था भी अब चरमराने लगी है।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा में बीते दिनों हुई तबाही की बारिश ने एक ओर जहां जनजीवन को कई जख्म दिए हैं। वहीं कहर बनकर बरसी बारिश की वजह से जगह जगह भूस्खलन और मलबा आकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। जिससे यातायात व्यवस्था को प्रभावित किया। यातायात सुचारू नहीं होने से पेट्रोल-डीजल की व्यवस्था भी अब चरमराने लगी है। हालात यह है कि जिले के अधिकांश पेट्रोल पंपों में पेट्रोल-डीजल खत्म हो चुका है। बाहरी राज्यों से पहाड़ घूमने आये सैलानियों को भी पेट्रोल-डीजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे सैलानियों समेत आम लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे के मुताबिक जिले में 22 पेट्रोल पंप है। जिसमें कुछ ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल का स्टाक है जबकि अधिकांश में पेट्रोल-डीजल खत्म हो चुका है। वही अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच भी बीते दिनों हुई बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया है यह मार्ग पहाड़ का जोड़ने वाला मुख्य मार्गों में एक है। जिसके बंद होने के बाद पर्वतीय जिलों में व्यवस्थाये चरमराने लगी है। इधर लोगों का आरोप है कि प्रशासन के वाहनों के लिए पेट्रोल डीजल की व्यवस्था हो रही है लेकिन आम लोगों को कहीं भी पेट्रोल-डीजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।