दिल्ली के सोनिया विहार वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में लगी आग
दिल्ली के सोनिया विहार में गुरुवार को भीषण आग लग गई। बताया गया है कि सोनिया विहार थाना अंतर्गत वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आग लग गई है। आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। वहीं, आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है। फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है। जैसे जैसे दिल्ली का तापमान बढ़ रहा है वैसे लगातार आग की घटनाएं बढ़ रही है।