दीवार ढहने से सड़क किनारे खड़ी दो बाइके मलबे में दब गई।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – नगर के समीपवर्ती क्षेत्र बारा पत्थर में शनिवार की देर रात सुरक्षा दीवार ढहने से सड़क किनारे खड़ी दो बाइके मलबे में दब गई थी। जिसके बाद सूचना पर रविवार को लोक निर्माण विभाग की टीम सुबह से ही मलबा हटाने में जुट गई थी लेकिन शाम तक मलबा हटाकर दोनों बाइक नहीं निकाल पाए। जिसके बाद सोमवार सुबह जेसीबी की सहायता से बाइको को मलबे से बाहर निकाला गया।
बता दें कि बीती शनिवार की देर रात बारा पत्थर स्नो डैल कम्पाउंड निवासी मो. मोइन और योगेश त्रिपाठी की दोनों बाइक दीवार गिरने से मलबे के नीचे दब गई थी। जिसके बाद रविवार की सुबह लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा मलबे के अंदर दबी बाइको को निकालने का कार्य शुरू किया गया लेकिन पूरे दिन मशक्कत करने के भी मलबे से बाइकें नहीं निकाल पाए। जिसके बाद सोमवार की सुबह विभाग द्वारा मलबे में दबी बाइको को निकालने के लिए मौके पर जेसीबी भेजी गई। जिसके बाद जेसीबी ने मलबे में दबी बाइको को बाहर निकाला। बाइक स्वामी योगेश त्रिपाठी ने बताया कि मलबे में दबने से उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
वहीं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनोटी ने बताया कि रविवार को किसी वजह से मौके पर जेसीबी नहीं आ पाई थी। जिसके बाद देर रात जेसीबी के मौके पर पहुंचने के बाद सोमवार की सुबह जेसीबी से मलवा हटाकर दबी बाइके निकाली गई।