हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में  गुलदार दिखने से लोगों में दहशत का माहौल

हरिद्वार  –  धर्मनगरी हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की धमक का सिलसिला अक्सर जारी रहता है। जंगली कभी भी जंगल से शहरों की तरफ रूख कर लेते हैं। ताजा मामला खड़खड़ी के सत्यम विहार कॉलोनी का है। यहां राजाजी टाइगर रिजर्व की दीवार पर एक गुलदार चहकदमी करता नजर आया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

बता दें कि हरिद्वार का एक बड़ा हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क (टाइगर रिजर्व) से सटा हुआ है। जंगल से सटा होने के कारण आये दिन रियायशी इलाकों में जंगली जानवरों के आने के मामले सामने आते रहते है। इतना ही नहीं गुलदार, हाथी, हिरण, सांभर और अन्य जानवर जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाते हैं। ऐसे में कई बार मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले भी सामने आते हैं।

 हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी क्षेत्र में रात के समय गुलदार दिखा है। यह इलाका राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है। यहां एक गुलदार सत्यम विहार कॉलोनी के नजदीक दीवार पर बैठा हुआ दिखाई दिया था। स्थानीय लोगों ने गुलदार का वीडियो बना लिया। गुलदार के दिखाई देने के बाद इलाके लोगों में काफी खौफ है।

कॉलोनी वासियों ने गुलदार दिखाई देने की सूचना राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दे दी थी।  स्थानीय निवासी राजकुमार दास ने बताया कि देर रात को कॉलोनी में गुलदार दिखाई दिया था. गुलदार दिखने की जानकारी मिलने पर सभी कॉलोनीवासी एक जगह पर एकत्रित हो गए और जोर से शोर मचाने लगे। सबका शोर सुनकर गुलदार जंगल की ओर भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed